जिस मसले पर सरकार चुप है उस मसले पर चुप्पी कांग्रेस ने तोड़ी है. अगर दसवीं की कक्षा में इस पंक्ति की व्याख्या करने को कहा जाए तो आप कैसे करेंगे. एक बार फिर से सुन लें. जिस मसले पर सरकार चुप है उस मसले पर चुप्पी कांग्रेस ने तोड़ी है. राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर किसान आंदोलन को कवर कर रहे एक दर्जन से अधिक पत्रकारो को NIA नोटिस भेज रही है लेकिन पाकिस्तान के बालाकोट में घुस कर हमला करने की सूचना पहले से एक पत्रकार को कैसे हाथ लगी इस पर कोई नोटिस नहीं है. सरकार चुप है लेकिन लोग सवाल कर रहे थे कि विपक्ष कहां है विपक्ष क्यों नहीं बोल रहा है. तो क्या विपक्ष के बोलने के बाद अब सरकार बोलेगी?