अगर आप दिल्ली में रहते हैं और कोविड-19 को लेकर यह सोच रहे हैं कि कुछ नहीं होगा आपको, तो एक बार दिल्ली सरकार के आकलन को देख लीजिए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अगले 10 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार हो सकती है. साथ ही दिल्ली सरकार का अनुमान है कि 31 जुलाई तक 81,000 बेड की ज़रूरत होगी और तब तक 5.5 लाख केस हो जाएंगे. दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल के सामने अपना आकलन पेश किया है. जिसके तहत 15 जून तक दिल्ली में 44000 मामले होंगे और 6600 बेड की ज़रूरत पड़ेगी. जबकि 30 जून तक दिल्ली में 1 लाख मामले हो जाएंगे, 15,000 बेड की जरूरत होगी. 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले हो जाएंगे, फिर 33,000 बेड की जरूरत होगी और 31 जुलाई तक 5.5 लाख केस हो जाएंगे, तब तक 80,000 बेड की जरूरत होगी. उधर दिल्ली में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से फाइल की गयी चार्जशीट में नागरिकता कानून के विरोध में हुए आंदोलन में शामिल लोगों के नाम दिए गए हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का नाम अब तक किसी भी चार्जशीट में नहीं है.