31 अगस्त को होम लोन, कार लोन,क्रेडिट कार्ड लोन पर मोराटोरियम खत्म हो रहा है. लॉकडाउन के बाद तीन महीने के लिए ब्याज वसूली पर रोक लगी थी. उसके बाद RBI ने तीन और महीनों के लिए रोक की अवधि को बढ़ा दिया. मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर अदालत ने केंद्रीय बैंक और सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि वह ब्याज पर ब्याज खत्म करना चाहती है या नहीं , सरकार यह भी बताए कि वह पूरी तरह ब्याज माफ करना चाहती है कि नहीं. सरकार को RBI के पीछे नहीं छिपना चाहिए जो 6 महीने से ज्यादा मोराटोरियम नहीं देना चाहता है. कोर्ट ने सरकार से लोगों के बारे में सोचने को कहा है.