प्राइम टाइम : नामी ट्रस्ट का डेटा हैक कर हैकर्स ने मांगी 8 करोड़ की रंगदारी

  • 3:17
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2022
गाजियाबाद के सबसे बड़े शैक्षिक प्रतिष्ठान के 8 कॉलेज का डाटा हैक  करने का मामला सामने आया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हैकर्स  ने डाटा हैक कर कॉलेज से 1 मिलियन डॉलर्स की रंगदारी मांगी. ये हैकिंग Lock bit black वायरस (Virus) से की गई. हैकर्स न कहा कि पैसा न देने पर दोबारा डाटा (Data) हैक किया जाएगा.

संबंधित वीडियो