रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कॉफी की खेती में बढ़ती मुश्किलें, किसानों को मिल रहे हैं कम दाम

  • 3:27
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2021
देश भर में अलग अलग फसलों की खेती करने वालों की समस्या एक जैसी ही है. फिर चाहे बात कॉफी की ही क्यों ना हो. कॉफी की खेती करने वालों का कहना है कि पिछले दस साल से कीमतें बढ़ी ही नहीं है, लेकिन लागत मूल्य तीन गुना बढ़ गया है. मौसम कि वह से फसलों को होने वाले नुक्सान का खामियाजा इन्हें ही उठाना पड़ता है. जो सरकार से मदद मिल रही है वो नाकाफी है. ऐसे में सवाल है कि आखिर कब तक किसान कॉफी कि खेती घटा उठाकर जारी रखेंगे?

संबंधित वीडियो