रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या सरकार मंडियों को खत्म करना चाहती है ?

  • 39:26
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2020
तालाबंदी से बड़ा भारत बंद क्या हो सकता है जिसने करोड़ों लोगों की नौकरियां छीन लीं और जीडीपी को माइनस में पहुंचा दिया. कोरोना की लड़ाई भी हाथ से निकल गई और 6 महीने में 92 हजार से ज्यादा लोग मारे गए. किसान संगठनों ने आज भारत बंद किया था. इस भारत बंद में तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. विरोध को देखकर लगता ही है कि इस विषय पर कितनी सलाह ली गई होगी. इस बिल को अध्यादेश के जरिए लाया गया. गौरतलब है कि विधेयक राज्यों से भी उनके कई अधिकार छीन लेता है.

संबंधित वीडियो