पूरी दुनिया में तालाबंदी को लेकर बहस चल रही है. क्या तालाबंदी से संक्रमण को रोका जा सकता है? या संक्रमण रोकने के दूसरे उपाय नहीं कर पाने के कारण तालाबंदी की जा रही है. पहले मुर्गी या अंडा वाला सवाल हो गया है. अमेरिका जो कह रहा था कि लॉकडाउन हटा देगा, उसने तीन हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अमेरिका के ग्रमीण क्षेत्रों में संक्रमण फैल गया है. भारत में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन है. भारत के 737 जिले में से 377 जिले संक्रमण से प्रभावित हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टेस्टिंग पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 10 लाख की आबादी पर बहुत कम ही टेस्ट हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि जबतक हम टेस्ट को नहीं बढ़ा रहे हैं तब तक हम इससे नहीं निपट सकते. वायरस से हम तालाबंदी से नहीं निपट सकते हैं. लेकिन अर्थव्यस्था को लेकर भी सोचने का समय है. अगर हम तालाबंदी कर रहे हैं तो बेरोजगारी की सुनामी जो आ रही है उसके लिए भी योजना बननी चाहिए. कोरोना से लड़ने का ताइवान मॉडल काफी कुछ सीखने लायक है ताइवान ने बिना लॉकडाउन के इन बीमारी को अपनी देश से बहुत हद तक दूर रखा है.