रवीश कुमार का प्राइम टाइम : ब्राजील को महंगा पड़ा बोलसोनारो की लापरवाही, खुद भी हुए पॉजिटिव

  • 34:01
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2020
जैर बोलसोनारो ब्राजील के राष्ट्रपति है, भारत भी आए थे मेहमान बनकर गणतंत्र दिवस पर. देखने के लिए उस चीज को जिसे वे ब्राजील में खत्म कर रहे हैं कि भारत में कितनी बची हुई है. जरूरी नहीं वह चीज लोकतंत्र ही हो. आइसक्रीम भी तो हो सकती है. बोलसोनारो को कोविड-19 हो गया है. गनीमत है कि मास्क पहने हुए हैं और कह रहे हैं कि डॉक्टर की बात मानकर थोड़ा घूमना फिरना कम हो गया है. इसमें भी अपनी तारीफ कर डाली कि यह संक्रमण उनके नेतृत्व की शैली के कारण हुआ है , लोगों के बीच रहने वाले राष्ट्रपति हैं इसलिए कोरोना हुआ है.

संबंधित वीडियो