यस बैंक से जुड़े लाखों खाताधारकों की आर्थिक गतिविधि बंद हो चुकी है. सिर्फ इतना कह देने से कि बैंक के खाताधारकों को परेशानी होने की जरूरत नहीं है बैंक के खाताधारकों को यकीन हुआ नहीं. सुबह हुई तो यस बैंक की ब्रांच के बाहर भीड़ लग गई. यह प्राइवेट क्षेत्र का चौथा बड़ा बैंक है जिसने 2 लाख करोड़ तक का कर्ज दिया है. जिसका बड़ा हिस्सा डूब रहा है शायद वापिस न आए. इस बैंक की नेटवर्थ है 25 हजार करोड़. बैंक द्वारा दिए गए लोन का एक बड़ा हिस्सा वापिस आ नहीं सकता इसलिए बैंक का अब कोई मोल नहीं रह जाता.