तीन नए कृषि कानूनों को लेकर 44 दिन से चल रहे गतिरोध के बीच मेरठ में एक ऐसे किसान संगठन का पता चला है, जिसका नाम ‘हिंद मजदूर किसान समिति’ है. दरअसल, इस किसान संगठन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट किया, “आज मेरठ उत्तर प्रदेश से आये हिंद मजदूर किसान समिति के प्रतिनिधियों ने नए कृषि सुधार बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ये सभी बिल किसानों के हित में हैं व इन्हें वापस नहीं लिया जाना चाहिए” हैरानी की बात इसमें यह है कि यह किसान संगठन दिसंबर में ही पंजीकृत हुई है और कृषि मंत्री से मिलकर सरकार को समर्थन दे रहा है. इस किसान संगठन को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जिस संगठन ने कभी किसानों के लिए आंदोलन किया नहीं, वह सरकार को समर्थन दे रहा है.