सोमवार को लोकसभा में दिल्ली में शासन संबंधी जो संशोधन बिल पेश किया गया. उसे लेकर आम आदमी पार्टी एक बार फिर से जंतर मंतर पर जाने वाली है. शायद बहुत दिनों बाद जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार दिखेगी. बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा सभी मंत्री, आम आदमी पार्टी के नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. हमारे सहयोगी शरद शर्मा बता रहे हैं कि आखिर इस संशोधन बिल में क्या प्रस्ताव है? साथ ही इनका दिल्ली की शासन व्यवस्था पर किस तरह से असर पड़ने वाला है?