रवीश कुमार का प्राइम टाइम: गोपाल कांडा ने किसे हराया?

  • 3:17
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2019
पिछले हफ्ते हरियाणा चुनाव के संदर्भ में गोपाल कांडा की खूब बात हुई थी. राजनीतिक और नौकरशाही संबंधों के आधार किले जैसा घर बनाने वाले और करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले गोपाल कांडा से नई सरकार ने दूरी तो बना ली है लेकिन इस बात की चर्चा रह गई कि गोपाल कांडा को वोट कैसे मिला. गोपाल कांडा ने जिसे हराया वो कौन थे. आखिर सिरसा के लोगों को गोपाल कांडा में ऐसा क्या दिखा जिसके लिए वो वोट देने गए.

संबंधित वीडियो