क्या दुनिया कुछ दिनो के लिए ठप्प होने के कगार पर पहुंच गई है? क्या दुनिया के कई देशों को क्वारेंटाइन करने की नौबत आ सकती है? विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को पैनेडेमिक घोषित कर दिया है. दिल्ली में इसे महामारी घोषित किया गया है और 31 मार्च तक के लिए सारे सिनेमा घर बंद कर दिए गए हैं. जहां इम्तहान खत्म हो चुके हैं उन स्कूलों के बंद कर दिए जाने के आदेश दे दिए गए हैं. 2009 में स्वाइन फ्लू को पैनडेमिक घोषित किया गया था. कोरोना वायरस ने दुनिया भर की सरकारों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. लोक स्वास्थ्य व्यवस्था यानी पब्लिक हेल्थ सिस्टम भयंकर दबाव में है. यही नहीं इस बीमारी से लड़ने पर दुनिया भर के मुल्कों ने जो बजट तय किया है उसकी लागत बहुत ज्यादा है. इसका अंदाज़ा सिर्फ शेयर बाज़ार के गिरने से नहीं लग सकता बल्कि पहले से सुस्त चल रही अर्थव्यवस्था में यह गिरावट भयंकर तबाही ला सकती है. चीन के बाहर इटली में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. यहां 12, 462 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 827 लोगों की मौत हो गई है. पूरे इटली में तालाबंदी जैसी हालत हो गई है. 6 करोड़ लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. उन्हें घर में ही रहना होगा. दवा और राशन की दुकानों को छोड़ कर इटली में सबकुछ बंद है.