"सीजन 7 के बाद से एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान किसी को पीछे नहीं छोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. रेकिट महाराष्ट्र के नंदुरबार और अमरावती जिलों में आदिवासी स्वास्थ्य और मातृ व शिशु स्वास्थ्य की दिशा में काम कर रहा है. महाराष्ट्र में रीच एवरी चाइल्ड प्रोग्राम को लागू करने के बाद, रेकिट राजस्थान में सिद्दी जनजाति के साथ काम करने के लिए गया और अब बिहार में मुसहर समुदाय को कवर करने की योजना बना रहे हैं", रवि भटनागर, निदेशक, विदेश और भागीदारी SOA ने NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के टेलीथॉन में कहा.