कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengalore) में घोर लापरवाही के कारण गरीबों की मदद के लिए लाया गया राशन सड़ (Ration) कर खराब हो गया. लॉकडाउन के समय लाई गई यह राहत सामग्री गरीबों तक पहुंच जाती तो कितने लोगों का पेट भर जाता. अधिकारी कहते रहे कि यह राशन सामग्री गरीबों तक पहुंचाने का पैसा कौन देगा. इस कारण यह राशन गोदाम में ही पड़ा सड़ता रहा. मामले का खुलासा होने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं. खराब हुए अनाज में गेहूं, चावल औऱ दाल शामिल हैं.