Madhya Pradesh Ration Scam Exposed: 2022 में, NDTV ने मध्य प्रदेश के सबसे चौंकाने वाले भ्रष्टाचार की कहानी को उजागर किया - जहां गरीब मासूम बच्चों, गर्भवती महिलाओं से पोषण का निवाला छीना गया. यह सिर्फ पैसे की बात नहीं थी—यह चुराए गए भविष्य की कहानी थी. लाखों बच्चे, गर्भवती महिलाएं और किशोर जो सरकार की पोषण योजना पर निर्भर थे, उनके खाने का अधिकार छीन लिया गया. तब सरकार ने NDTV के खुलासे को "ड्राफ्ट रिपोर्ट" करार दिया था, लेकिन दो साल बाद, नियंत्रक और महालेखाकार (CAG) ने उसी सच्चाई पर अपनी मुहर लगाई, जिसे NDTV ने उजागर किया था.