कर्नाटक सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक की कांग्रेस-जद(एस) सरकार शुरू से ही भाजपा को हजम नहीं हो रही है. वह विधायकों की मंडी लगाकर सरकार गिराने का षडयंत्र कर रही है. इन दिनों खरीद-फरोख्त का नया प्रतीक है जिसका नाम ''मिस्चीवियसली ओरकस्ट्रेटेड डिफेक्शन इन इंडिया' (एमओडीआई) है. विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है. संविधान और प्रजातंत्र का चीरहरण किया जा रहा है. भाजपा ने कुल 12 राज्यों में सरकार गिराने का प्रयास किया. इसकी शुरुआत अरुणाचल से हुई. पश्चिम बंगाल के बारे में तो प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. जब देश के प्रधानमंत्री 'आया राम-गया राम' और विधायकों के दल-बदल का प्रतिबिंब बन जाएंगे तो लोकतंत्र की रक्षा कौन करेगा?