फिल्म शमशेरा को लेकर बोले रणबीर- 'ये मेरा पहला इंस्पिरेशनल रोल', संजय और वाणी ने भी बताए अपने अनुभव

  • 14:07
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2022
लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर्दे पर वापस आ रहे हैं. वह फिल्म शमशेरा में दिखेंगे. उनके साथ वाणी कपूर भी होंगी . इस फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा हैं. वहीं इस फिल्म को लेकर रणबीर, संजय दत्त, वाणी और करण मल्होत्रा ने एनडीटीवी से बात की. जानिए, उन्होंने क्या-क्या कहा. 

संबंधित वीडियो