Ramoji Group के संस्थापक Ramoji Rao का निधन, 87 की उम्र में ली आखिरी सांस

Ramoji Group of Companies के चेयरमैन रामोजी राव (Ramoji Rao) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने आज सुबह हैदराबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. रामोजी राव मीडिया जगत की बड़ी हस्ती माने जाते थे. वह रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) और ETV Network के मालिक थे. साल 2016 में उनको पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.

संबंधित वीडियो