केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, 'ये ऐतिहासिक घोषणा है. जिस तरह से वायरस फैला हुआ है, देश में ही नहीं पूरी दुनिया में, तो उसमें मैनेज करने में थोड़ा समय तो लगता ही है. आपको मालूम ही है मेरा डिपार्टमेंट दिन-रात चौबीसों घंटा काम कर रहा है. अभी तक 81 करोड़ लाभार्थियों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल दे रहे हैं. 91 प्रतिशत सब्सिडी पर दे रहे हैं.'