Ram Mandir Construction Cost: अयोध्या में प्रभु रामलला के भव्य मंदिर (Ram Temple) का निर्माण (Construction) कार्य अभी जारी है. हालांकि, मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी कुछ समय और लगने वाला है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं ट्रस्टियों की बैठक हुई, जिसमें पिछले 5 सालों में हुए खर्च का लेखा-जोखा तैयार किया गया. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने पूरे हिसाब की जानकारी समाज को दी है. जिसके मुताबिक पिछले 5 सालों में करोड़ों का खर्चा हुआ है.