शिव की नगरी काशी में बोल बम की जगह राम धुन

  • 2:52
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2020
अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन से काशी में भी उत्सव का माहौल है , जगह जगह लोग राम धुन गा रहे हैं. कहीं अखंड रामायण के साथ लड्डू बांट कर खुशियां मना रहे हैं. शिव की नगरी पूरी तरह राममय हो गई है. वाराणसी के तुलसी घाट पर तुलसी और कबीर के राम का मिलन इस भजन से हो रहा है , यहां रामलीला प्रेमियों ने हनुमान का मुखौटा भी तैयार किया है.

संबंधित वीडियो