किसान नेता राकेश टिकैत ने NDTV से बात करते हुए कहा कि सरकार किसान आंदोलन को पहले खलिस्तानियों का बता रही थी, फिर इसे सिखों का आंदोलन कहा गया और अब इसे जाटों का आंदोलन बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता यहां खुद आकर देख लें कि यह किसका आंदोलन है. रेल चक्का कार्यक्रम पर बात करते हुए टिकैत ने कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होगा और अगर कोई हिंसा की बात करेगा तो उसका इलाज करेंगे. उनसे बात की रवीश रंजन शुक्ला ने.