गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या घटती जा रही है. बढ़ती गर्मी और किसानों के गन्ने की खेती को लेकर यह असर दिख रहा है. किसानों को गर्मी से बचाने के लिए तंबू लगाए जा रहे हैं. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)ने कहा कि यह आंदोलन संख्या से नहीं चलता. किसान गन्ने की कटाई और बुवाई के लिए गांव लौट रहे हैं. टिकैत भी आंदोलन स्थल पर बैठने की बजाय महापंचायत कर किसानों को एकजुट करने और कृषि कानूनों के खिलाफ जागरूक करने में जुटे हैं.