राजस्थान में राज्यसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. उद्योगपति सुभाष चंद्रा पर्चा भरेंगे. भाजपा प्रवक्ता रामलाल ने बताया कि सुभाष चंद्रा को भाजपा का समर्थन रहेगा. बता दें कि राजस्थान में 200 सीटों की विधानसभा है और एक उम्मीदवार के लिए 41 वोट चाहिए. कांग्रेस के पास 108 और बीजेपी के पास 71 विधायक हैं. 13 निर्दलीय, 3 आरएलपी, 2 बीटीपी, दो माकपा और एक आरएलडी विधायक हैं. बीजेपी को चौथी सीट के लिए निर्दलीयों पर भरोसा है. वहीं कांग्रेस को 11 निर्दलियों, 2 सीपीएम और एक आरएलडी के समर्थन का भरोसा है. राजस्थान में अगले साल चुनाव है. कांग्रेस ने जिस तरह तीनों बाहरी उम्मीदवार उतारे हैं, उससे राज्य के कुछ कांग्रेस विधायकों में भी असंतोष है. ये लोग खुल कर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं. देखिए हमारी सहयोगी हर्षा कुमारी सिंह की ये रिपोर्ट