Waqf Bill के आने के बाद मुस्लिम समाज इसका विरोध कर रहा है. वहीं चिराग पासवन ने इसका समर्थन किया इसलिए उनके प्रति भी नाराजगी जताई जा रही है. इसे लकर अब चिराग पासवान ने मुसलमान समुदाय को जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "मैं मुसलमान समाज के हर एक व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि आपकी नाराजगी मेरे सर आंखों पर, लेकिन हकीकत है कि मेरे नेता(राम विलास पासवान) ने भी हमेशा समर्पण भाव से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का काम किया था। #WaqfBill #ChiragPaswan #LJP #BiharElections #BiharPolitics