राजौरी एनकाउंटर : शहीद सचिन की शादी के बंट चुके थे कार्ड, पिता ने आखिरी शब्‍दों को किया याद

  • 4:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2023
जम्मू के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद पैरा कमांडो सचिन लौर के गांव नगलिया गौरोला में गमगीन माहौल है. सचिन के इस बलिदान ने उसके गांव में हर किसी को दुखी कर दिया है. सचिन लौर तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे.  सचिन की शादी 8 दिसंबर को तय थी और उसकी तैयारियां चल रही थीं. सचिन के पिता ने अपने बहादुर बेटे के आखिरी शब्‍दों को याद किया. 
 

संबंधित वीडियो