Master Card India के Rajnish Kumar: '5 साल बाद चुनाव का बड़ा अवसर, इसका पूरा इस्तेमाल करें' | #NDTVPledgeToVote

  • 0:45
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2024
18वीं लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में कुछ ही वक़्त रह गया है...मतदान हमारे विशेषाधिकार के साथ हमारा कर्तव्य भी है...लेकिन, दुर्भाग्य से शहरी इलाक़ों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता है...जिनमें नौकरी पेशा लोग भी शामिल हैं...एनडीटीवी, प्रमुख कॉर्पोरेट नागरिकों के सहयोग से मतदान के लिए जागरुकता अभियान शुरू कर रहा है... 'वोट देने की प्रतिज्ञा' नाम के इस अभियान का उद्देश्य इस भव्य लोकतांत्रिक अभ्यास में मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है...इसके लिए हमारी वेब साइट NDTV.com/PledgetoVote पर जाएं और वोट करने की प्रतिज्ञा लें...अपनी प्रतिज्ञा को सोशल मीडिया पर साझा करना न भूलें

संबंधित वीडियो