भारत बंद के दौरान हिंसा और मौत पर राजनाथ सिंह का बयान

  • 5:43
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2018
भारत बंद के दौरान हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का लोकसभा में बयान में कहा कि मध्य प्रदेश में 6 की मौतें हुईं. राजनाथ सिंह ने कहा कि दलितों की सुरक्षा को लेकर सरकार सजग है. उन्होंने कहाकि एससी एसटी एक्ट को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी और राजस्थान में एक एक मौतें हुई हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि नए अपराधों को कानून में जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. राजनाथ सिंह जब बयान दे रहे थे तब भी कई विपक्षी सांसद वेल में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हंगामे के बीच राजनाथ सिंह ने सरकार की ओर से यह बयान दिया. (सौजन्य- लोकसभा टीवी)