Delhi Kalkaji Mandir Murder: दिल्ली में एक ही दिन में अपराध की घटनाएं हो गईं...कहीं गोलिया चलीं, कहीं हत्या हो गई...यहां के प्रसिद्ध कालका जी मंदिर में एक दर्दनाक घटना घटी है. एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई...बताया जा रहा है कि प्रसाद पर विवाद हुआ था...जिसके बाद आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा...