रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बयान देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच समझ बनी थी कि LAC पर सेना कम से कम रखी जाएगी. विवाद होने पर बातचीत की जाएगी और किसी भी हालत में यथास्थिति का उल्लंघन नहीं किया जाएगा. दोनों देशों के बीच संघर्ष न पैदा हो, इसके लिए पारस्परिक समझ बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन चीन इस कोशिश से पीछे हट गया. राजनाथ सिंह ने कहा, 'चीन की गतिविधियों से स्पष्ट है कि उसकी कथनी और करनी में अंतर है. उसकी तरफ से फिर 29-30 अगस्त को उकसावे की कार्रवाई की गई. हमारे फर्म और समयबद्ध एक्शन के कारण वह सफल नहीं हो पाए. चीन सीमा पर सैनिक और हथियार बढ़ा रहा है.' (वीडियो सौजन्य: RSTV)