दिल्ली हो या राजकोट, दोनों ही जगह जो हुआ वो कई सवाल खड़े कर जाता है. दोनों ही जगह कई ऐसी लापरवाही दिखी है, जो मौत को दावत देती है. एनडीटीवी ने जो पड़ताल की है, उससे ये सामने आ रहा है कि ये महज़ हादसा नहीं. अगर कानून का पालन किया गया होता, तो ऐसे आग तांडव न मचाती.