Jammu & Kashmir Elections पर Former DGP SP Vaid से Rajeev Ranjan की खास बातचीत

  • 23:12
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2024

दस साल जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है । हाल के महीनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है । खासकर जम्मू संभाग में आत्तकी सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर रहे है । ऐसे में  वहां चुनाव कराना आसान नही होगा। आतंकी संगठन और सीमा पार बैठे उनके आका कभी नही चाहेंगे कि जम्मू कश्मीर में लोग अपने विकास के लिये नुमाइंदा चुन सके ।