राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने एनडीटीवी की खास पेशकश 'राजस्थान: पधारे म्हारे देश'में कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की काफी संभावना है. हमारी सरकार फिलहाल नए सक्रिट बनाने पर काम कर रही है. इन सक्रिट में स्थानीय जाति, धर्म और संस्कृतियों का मिश्रण होगा.उन्होंने कहा कि यह भी जरूरी है कि हम लोगों तक अपने पर्यटन को कैसे पहुंचाते हैं. जब तक लोगों को छोटी जगहों का पता नहीं होगा तब तक वह आएंगे नहीं. हमें आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने पर काम करना होगा.