राजस्थान के रेलवे स्टेशन में बदलाव नज़र आ रहा है. जयपुर से जोधपुर और उदयपुर से बीकानेर, हर रेलवे स्टेशन को अलग चित्र शैली से संवारा गया है. अजमेर में किशनगढ़ शैली की बनी-ठनी के चित्र देखने को मिलते है तो सवाईं माधोपुर में बाघ और वन्य जीवों से जुड़ी बेहतरीन चित्रकला देखने को मिलती है.