IPL 2024 Play Offs में Rajasthan Royals का टिकट पक्का, क्या टाॅप 2 में बना पाएगी जगह? | NDTV India

टी-20 लीग में कल लखनऊ और दिल्ली के बीच मुक़ाबला हुआ. रोमांचक मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 19 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने लखनऊ को 209 रन का लक्ष्य दिया था. दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने सबसे ज़्यादा 58 रन बनाए. दिल्ली की इस जीत के बाद Rajasthan Royals ने प्लेऑफ में जगह बना ली है अब यवाल ये उठता है की क्या Rajasthan टाॅप 2 में जगह बना पाएगी?

 

संबंधित वीडियो