मॉनसून आने में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले ही राजस्थान में पानी के संरक्षण की कवायद शुरू हो गई है। 25 से 30 साल पहले तक राज्य के 295 ब्लॉक में से सिर्फ 25 में ही पानी की किल्लत होती थी, लेकिन अब ये आंकड़ा 7 गुना बढ़ गया है। अब कोशिश ये है कि बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी संरक्षित किया जाए, ताकि पानी की समस्या का सामना न करना पड़े।