Tonk News: बनास नदी में बढ़ा जलस्तर, पर अभी भी पुल की रफ़्तार धीमी, सुनिए लोगों की आपबीती

  • 7:52
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2024

Tonk Bridge News: टोंक जिले की बनास नदी में बहाव तेज है. वहीं, पीपलू समेत 100 से ज्यादा गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. एक मात्र बनास नदी पर बना गहलोत घाट पर रपटा तेज बहाव में बह जाता है. ऐसे में लोग 70 किलोमीटर चक्कर करके आने की बजाय जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं, जहां गहलोत रपटें पर बन रहा ब्रिज भी घटिया क्वालिटी निर्माण के चलते बीते दिनों अंधड़ के तेज झोंके में गिरकर जमींदोज हो गया था. उस पूरू मामले में निर्माण कंपनी पर ना तो अब तक कोई कार्रवाई हुई, ना ही कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शेयर की गई.

संबंधित वीडियो