राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि उनकी सरकार को गिराने की जब साजिश चल रही थीं तब उसमें भाजपा नेता वसुंधरा राजे और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल शामिल नहीं थे. गहलोत के मुताबिक, उन्होंने उस अनैतिक काम में साथ देने से मना कर दिया था. गहलोत के इस बयान से राजस्थान की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. वसुंधरा राजे ने गहलोत पर पलटवार करते हुए इसे षड्यंत्र बताया और कहा कि मेरा जितना अपमान गहलोत ने किया है, उतना कोई और नहीं कर सकता. वसुंधरा राजे का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से गहलोत झूठ बोल रहे हैं.