Rajasthan : Udaipur-Agra Vande Bharat Train में बवाल, loco pilot के साथ मारपीट | Breaking News

  • 9:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2024

राजस्थान(Rajasthan) में चौथी वंदे भारत ट्रेन( Vande Bharat Train) के संचालन शुरू होते ही पहले दिन बवाल हो गया. उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन( Vande Bharat Train ) के वर्किंग को लेकर विवाद हुआ. इंजन के केबिन में लोको पायलटों के साथ मारपीट की गई और पेटी व थैला इंजन से बाहर फेंक दिया गया. इस दौरान वंदे भारत ट्रेन( Vande Bharat Train ) करीब 15 मिनट तक गंगापुर सिटी स्टेशन पर खड़ी रही.

संबंधित वीडियो