Rajasthan : बूंदी में मौसम विभाग (Weather Alert) ने रेड अलर्ट जारी किया था. गुरुवार (15 अगस्त) को सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही थी. जैत सागर झील में पानी बढ़ गया, जिसकी वजह से प्रशासन ने झील के सभी गेट (Gate) खोल दिए है. इस दौरान महावीर कॉलोनी (Mahavir Colony) में पुलिस की जीप नाले में गिर गई. जीप में 6 पुलिसकर्मी बैठे थे. लोगों ने पुलिस की गाड़ी को पानी को बहता हुआ देखा तो तुरंत रस्सियां डालकर पुलिस के जवानों को बचाया.