Chittorgarh Ambulance Smuggling News: वैसे तो एम्बुलेंस का उपयोग बीमार व घायलों को अस्पताल ले जाने के काम मे लिया जाता हैं. लेकिन राजस्थान में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया. चित्तौड़गढ़ जिले में एक मामला ऐसा सामने आया हैं जहां एक एम्बुलेंस की आड़ में सवा करोड़ रुपये का अफीम डोडाचूरा पुलिस ने पकड़ा हैं. जिले के रावतभाटा थाना पुलिस ने एक एम्बुलेंस में भरा सवा करोड़ से अधिक कीमत का 850 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया हैं. बारिश और घना जंगल होने की वजह से आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाएं.