पंजाब(Punjab), हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत कई राज्यों के किसान भले ही कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर आंदोलित हों, लेकिन राजस्थान के किसानों (Rajashtan Farmers) की समस्याएं अलग हैं. राजस्थान के किसान बारिश की कमी और भूजल के घटते स्तर से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि इतनी पैदावार ही नहीं होती कि वे मंडी में अपनी उपज बेचने जाएं. राजस्थान की 70 फीसदी खेती बारिश पर निर्भर है. जीडीपी में कृषि का योगदान 25 फीसदी है.