राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक किसान ने आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया और इसके लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि उसका क़र्ज़ माफ़ नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसान सोहन लाल ने दो पेज की एक चिट्ठी भी लिखी है जिसमें उसने कहा है 'इस मौत के लिए जिम्मेवार गहलोत और सचिन पायलट हैं. उन्होंने वादा किया था कि 10 दिन में आपका क़र्ज़ माफ़ कर देंगे हमारी सरकार आयी तो, अब इनके वादे का क्या हुआ?' पुलिस और प्रशासन के अनुसार इन सब बिंदुओं पर जांच होगी. सोहन लाल का 2 बैंकों से तीन लाख का क़र्ज़ बताया जा रहा है.