राजस्थान में मानसून पहुंच गया है लेकिन अब तक बारिश नहीं हो सकी है. राज्य के 12 जिलों 60 फीसदी से भी कम बारिश हुई है. ऐसे में पीने के पानी का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं एक तरफ लोगों का गर्मी की वजह से बुरा हाल है, तो किसान भी परेशान हैं. जमीन सूखने की वजह से बुवाई का कोई मतलब नहीं रह गया है. पिछले साल इस वक्त तक जयपुर में 225 मिमी तक बारिश हो गई थी लेकिन इस साल तक 116 मिमी ही बारिश हो सकी है.