NDTV Khabar

2019 का सेमीफाइनल: राजस्थान में किसका पलड़ा भारी?

 Share

7 दिसम्बर को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. पिछले 2013 के चुनावों में बीजेपी ने 160 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार वसुंधरा राजे का सामने एंटी इंकम्बेंसी अहम चुनौती बनकर खड़ी हो गई है, लेकिन उनको जीत का भरोसा है उनकी डॉ. प्रणॉय राय से बातचीत का एक अंश सुनाते हैं. बीजेपी के लिए टिकट न मिलने पर बगावती तेवर भी चुनौती है. हालात ये हो गए हैं कि 4 मंत्रियों और 11 वरिष्ठ नेताओ को निलंबित करना पड़ा. 11 बागियों को तो 6 साल तक पार्टी की प्रथमिक सदस्यता से हटा दिया गया. 2013 में कांग्रेस के हिस्से में 40 सीटें आईं थी और इस बार सत्ता हासिल करने की उमीद में है. हालांकि कांग्रेस में भी 40 टिकट न मिलने पर बागी हो गए, लेकिन उसके सामने चुनौती जीत के बाद की होगी की कौन मुख्यमंत्री होगा. सचिन पायलट या अशोक गहलोत.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com