छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में पुलिस ने एक ऐसे अनोखे चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो अपने चोरों को 25,000 रुपये महीने की सैलरी (Salaried Thieves) देता था। मास्टरमाइंड देवा महतो द्वारा चलाए जा रहे इस हाई-टेक सिंडिकेट का नेटवर्क कोलकाता तक फैला था और यह तीन अलग-अलग मॉड्यूल में काम करता था - चोरी, पासवर्ड क्रैकिंग और पैसों का बंटवारा।