संभव है कि आनेवाले दिनों में आपकी ट्रेन कोहरे से लेट नहीं होगी और शायद हादसे भी कम होंगे. कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने ट्रेनों में फॉग सेफ़ डिवाइस लगाना शुरू कर दिया है. फ़िलहाल क़रीब 1,000 ट्रेनों में ये डिवाइस लगाया जा चुका है. 5000 ट्रेनों में इसे लगाने की योजना है. क़रीब 1 लाख रुपये की क़ीमत वाले इस डिवाइस से ड्राइवर को आनेवाले सिग्नल और क्रॉसिंग की जानकारी क़रीब दो किलोमीटर पहले मिल जाती है, जिससे ड्राइवर सचेत हो जाता है... हालांकि ये डिवाइस सिग्नल का कलर नहीं बताता.