रेलवे लगातार ये कोशिश करता आया है कि ट्रेनों को समय पर चलाया जाए. तीन महीने पहले रेलवे ने देरी का कारण ट्रैक की मरम्मत को बताया था. अब हाल में ही रेलवे ने कई ट्रेनों के अराइवल टाइम को सिर्फ इसलिए बदल दिया ताकि ये बताया जा सके कि अब ट्रेनें टाइम पर आने लगी हैं, लेकिन ऐसा बदलाव करने से क्या रेलवे की व्यवस्था में कुछ सुधार हुआ है ??? या अब भी ट्रेनों की लेट लतीफी का सिलसिला जारी है. परिमल कुमार की खास रिपोर्ट