Rahul Gandhi Parliament News: आज भी मुझे बोलने नहीं दिया गया बस कार्रवाई स्थगित कर दी गई मुझे नहीं पता लोकसभा स्पीकर ऐसा क्यों कर रहे हैं. सिर्फ सरकार को बोलने दिया जा रहा है. मैं नेता प्रतिपक्ष हूं लेकिन पिछले एक हफ्ते से मुझे नहीं बोलने दिया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर बुधवार को गंभीर आरोप लगाया. इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष से उम्मीद की जाती है कि वो सदन की मर्यादा और नियम का पालन करेंगे.